उलारधाम सूर्य मंदिर से सटे एक सुंदर व बहुत बड़ा पवित्र तालाब है। तालाब के चारों ओर खूबसूरत मनोरम दृश्य है। इसमें खुबसूरत रंगीन नौका [नाव] का परिचालन होता है। देशी एवम विदेशी पर्यटक नौका पर सवार होकर पवित्र तालाब के चारों ओर मनोरम दृश्य का अवलोकन करते हैं। तालाब के बीचोबीच सूर्य प्रतिकृति का स्तंभ है। नौका पर सवार होकर पर्यटक इसे भी देखनें जाते हैं।
Read Moreमंदिर से सटे पश्चिम व दक्षिण कोन पर अवस्थित एक तिर्भुजाकार हरा भरा बंशीधारी🏞️पार्क [उद्यान] है। देशी-विदेशी पर्यटकों एवम दूर-दराज के श्रद्धालु भक्तजन इसे भी निहारतें हैं।
Read Moreमंदिर से सटे राजकीयकृत वंशीधारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरतपुरा [उलार] एवम नागेश्वरधारी बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उलार दोनों बहुत बड़ा एवम सुंदर प्राचीन शिक्षण संस्थान है। जहां दूर-दराज से छात्र-छात्राएं अध्ययन-अध्यापन के लिए पहुंचते हैं।.
Read Moreमंदिर प्रांगण में पूर्वी छोर पर स्थित गेट के ठीक सामने उपरी तल्ले पर महंत अलबेला बाबा का सुंदर संगमरमर स्मारक अवस्थित है। श्रद्धालु भक्तजन इन्हें भी अवलोकन करने के साथ-साथ पूजा अर्चना करते हैं।
Read Moreमंदिर से दक्षिण व पूर्वी छोर पर एक बहुत बड़ा हवन कुंड है, जहां महिला एवम पुरुष श्रद्धालु भक्तजन भगवान भास्कर देव के पूजा-अर्चना करने के बाद इस हवन कुंड में सुगंधित धूप अगरबत्ती जलाकर हवन करते हैं। आस्था के साथ हवन करने से श्रद्धालुओं की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
Read Moreमहिला एवम पुरुष शौचालय, स्नानागार की सुविधाएं उपलब्ध है।.....मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की पेयजल आपूर्ति के लिए दक्षिण व पूरब कोन पर जलमिनार भी अवस्थित है।
Read Moreमंदिर के ठीक पश्चिम व उत्तर कोन गेट से सटे खूबसूरत विवाह-मंडप है। शादी-विवाह समारोह के अवसर पर 'वर' एवम 'बधु' पक्ष के लोग रंग-बिरंगे साज-सज्जा से परिपूर्ण जयमाला मंच का उपयोग करते हैं। जयमाला प्रसंग के दौरान वर-वधु पक्ष के लोग हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम प्रस्तुतिकरण का लाभ उठाते हैं।
Read Moreउलारधाम सूर्य मंदिर से सटे पश्चिम व दक्षिण कोन पर अवस्थित एक तिर्भुजाकार वंशीधारी🏞️हरा-भरा पार्क उद्यान बनाने का कार्य प्रस्तावित है। पर्यटकों एवम दूर दराज से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के बैठने के लिए चबूतरा के निर्माण के साथ साथ विभिन्न प्रकार के रंग बिरंगे फूलों के खूबसूरत पौधा तथा कलाकृति से परिपूर्ण हरा भरा पौधा लगाकर इसे मनोरम उद्यान बनाया जा सके। कोई भी श्रद्धालु भक्तजन खूबसूरत मनोरम🏞️पार्क उद्यान निर्माण के लिए स्वेच्छा से दान स्वरूप सहयोग उलार सूर्य मंदिर न्यास समिति में कर सकतें हैं।
Read Moreधर्म साहित्य से जुड़े वैदिक विद्यालय खोलने का कार्य प्रस्तावित है। जहां बच्चों को हर तरह के वैदिक शिक्षा दिया जा सके।
Read Moreपवित्र तालाब से उत्तर पूर्वी छोर पर हरा भरा उद्यान के साथ खुबसूरत 'सेल्फी पोयांट' निर्माण करने का कार्य प्रस्तावित है
Read Moreमंदिर के गेट से सटे उत्तर-पश्चिम कोन पर कलामंच निर्माण करने का कार्य प्रस्तावित है।
Read Moreउलारधाम सूर्य मंदिर के चारों ओर हरा भरा बड़े बड़े वृक्षों में गोलाकार या चकोर चबूतरा निर्माण कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। कार्य काफी प्रगति पर है। इसे और वृहद रूप दिया जाने का प्रस्ताव है। जिसे श्रद्धालु भक्त जनों के दान सहयोग से पुरा किया जाना है। इन सभी सौंदर्यीकरण विकास कार्यों के लिए कोई भी श्रद्धालु भक्तजन दान प्रदान कर जगह-जगह अपने नाम से शिलापट्ट लगवा सकते हैं।
Read More