देश के प्रमुख सूर्य मंदिर में से एक है पटना जिले के दुल्हिनबजार स्थित उलार सूर्य मंदिर। देश के 12 अर्क स्थलों में कोणार्क और देवार्क के बाद उलार्क ( उलार ) सूर्य देव की सबसे बड़े तीसरे अर्क स्थल के रूप में माना जाता है।